इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के विशेष अध्ययन केंद्र तल्याणा के समन्वयक राकेश कुमार वर्मा ने इग्नू के कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार विशेष जागरूकता अभियान के तहत शिविरों से इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इग्नू ने जुलाई 2019 में प्रवेश की तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के शिक्षार्थियों को बैचलर डिग्री डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट के कार्यक्रमों में मुफ्त शिक्षा का प्रावधान रखा है।
सत्रांत परीक्षा दिसंबर 2019 के लिए बिना बिलंब परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तारीख 5 अक्तूबर 2019 है। उसके बाद 500 रुपये के साथ 20 अक्तूबर और विलंब शुल्क 1000 रुपये से 21 अक्तूबर से 29 अक्तूबर है। शिक्षार्थी बिना विलंब शुल्क 5 अक्तूबर से पहले परीक्षा फॉर्म भरने लें। अधिक जानकारी के लिए इग्नू अध्ययन केंद्र तल्याणा में संपर्क कर सकते हैं और मोबाइल नंबर 98160 54019 पर भी संपर्क कर सकते हैं।